हरदोई : आंगनवाड़ी कार्यकत्री की दबंगई आई सामने गामीणों व गर्भवती महिलाओं को सरे आम दे रही धमकी।।

रिपोर्ट अनूप कटियार हरदोई
हरियावां/हरदोई
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है हरदोई जिले से जहाँ पर
हरदोई विकासखंड हरियांवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरेली के मजरा हसैयामऊ में आंगनवाड़ी कार्यकत्री रमा पांडे आये दिन अपनी मन मानी कर रही हैं और लाभार्थियों व ग्रामीणों को दबंगई दिखा रही हैं ग्रामीणों ने जानकारी लेने के बाद चार महीने बाद राशन वितरण करने आयीं आंगनबाडी कार्यकत्री रमा पांडे से जानकारी लेने पहुँची मीडिया से उन्होंने बताया कि हम प्रति महीने राशन देते हैं जिसके बाद ग्रामीणों से मीडिया ने जानकारी ली तो कोई भी ऐसा यक्ति नहीं मिला जिसने ये बताया हो कि हमें राशन या हमारे बच्चों व गर्भवती महिलाओं किसी भी वस्तु का वितरण नहीं होता है जानकारी देने वाले ब्रजेश कुमार शिवम् दिलीप सोमवती सीमा देवी पूनम मक़सूद खान सुनीता विनीता पिंकी लक्ष्मी लीला वती पिंकी मालती सरिता रेशमा मीनू देवी तारा वती आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री रमा पांडे ने लोगों को धमकी दी कि अबकी बार राशन लेने आना तब बताएँगे उनके साथ आये उनके बेटे अखिलेश पांडे जो कि होमगार्ड हैं वो भी होमगार्ड की वर्दी के गर्मी में आकर लोगों से अभद्र भाषा व गाली गलौज भी दी जब ग्रामीणों ने कहा कि बुलाइए पत्रकारों को तो उन्होंने यह भी कहा कि बुलाइए पत्रकार को देखें पत्रकार क्या करते हैं और साथ में उन्होंने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया पत्रकारों के लिए इससे साफ तौर पर सवाल यह उठता है कि उन्होंने भारत के चौथे स्तंभ के साथ भी खिलवाड़ किया है अब देखना यह है कि आगे कार्यकत्री व उनके पुत्र अखिलेश के ऊपर क्या कार्यवाही होती है।
ब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश मौर्य हरदोई
Subscribe to my channel

