बाँदा : *किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार*

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा,सैकड़ो किसानों ने अन्ना पशु (गौवंश) की समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी बाँदा को दिया ज्ञापन ।
बुंदेलखंड में व्याप्त अन्ना प्रथा से बुन्देली किसान बर्बादी के मुहाने में खड़ा है। फसलों की रखवाली के दौरान रोज जहरीले कीड़ो के काटने से किसानों की मृत्यु हो रही है। तथा आये दिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है सरकार बुंदेलखंड में अन्ना प्रथा के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही, और चित्रकूट मंडल में 59 करोड़ रुपये गौशाला के नाम खर्च करने दावा कर रही है जिसका परिणाम जमीन में नही दिख रहा। समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक ने कहा अगर समस्या का हल एक सप्ताह में नही होता तो विशाल जनांदोलन करने के साथ ही क्षेत्र के अन्ना मवेशियों को लेकर तहसील में बंद करने को मजबूर होंगे और किसानों के हक हकूक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे ।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक, राजेश राष्ट्रवादी, अनुज पटेल, नवल प्रसाद, सुधीर कुमार, श्रीकांत, रवि श्रीवास्तव, भगवानदास,सूर्यपाल,बद्री प्रसाद, अशोक कुमार, महेंद्र, मुकेश, चन्द्रमडी, आशीष, भोला, नरेंद्र, प्रदीप, देवीदयाल, योगेंद्र, संतोष, वीरू,नन्दू, रमकलिया, सुनीता, राजरानी,परसुराम, राजेश, सोनू, सीताराम ,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Subscribe to my channel

