Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई : बन्दरों से परेशान ग्रामवासी..

हरदोई। थाना पाली विकास खंड भरखनी के अन्तर्गत ग्राम पाण्डेपुर में भारी संख्या में बन्दर होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । बन्दरों की संख्या में हर साल लगातार वृद्धि हो रही है । छत के ऊपर रखा कोई भी सामान उठाकर नुकसान कर देते हैं, खाना उठाकर ले जाते हैं, कपड़े फाड देते हैं, विरोध करने पर काट लेते हैं, लगभग 20 लोगों को काट चुके हैं ।लोगों के खेतों में आलू, गेहूं, धान, गन्ना, मक्का कद्दू, मूंगफली आदि कोई भी फसल हो खाते हैं नुकसान करते हैं । ग्रामवासी बहुत परेशान हैं उन्होंने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान कराने की मांग की है ।
रिपोर्ट: अनूप कटियार आवाज इण्डिया लाइव
Subscribe to my channel



