पाकुड: समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने की डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर माल्यार्पण

बिक्की भगत रिपोर्ट
पाकुड़ । 5 सितंबर शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर नगर स्थित पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय चौक पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मूर्ति पर समाजसेवियों बुद्धिजीवियों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । डी एफ ओ रजनीश कुमार ,जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गा नंदन झा, शिक्षक मनोज कुमार झा, उत्पल कांति सिन्हा ,मिथिलेश द्विवेदी , विनय कुमार सिंह ,बद्री रविदास प्रदीप मालाकार ने भी चौक पहुंच कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गा नंदन झा ने कहा कि शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। शिक्षकों की इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की थी । जो आज भी कायम है।
उनके महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। हम सबों को उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। डॉक्टर राधाकृष्णन ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने न केवल महान शिक्षाविद के रूप में ख्याति प्राप्त की,बल्कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने पौधारोपण भी किया। मौके पर छात्र अमित कुमार,आकाश, अनंत,आयुष, सौरभ आदि उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



