त्रिवेणी गंज सुपौल खाना बनाने वाला चूल्हा से लगी आग जिससे घर हुआ जलकर राख

रिपोर्टर:- आलोक बादल त्रिवेणीगंज (सुपौल) से

एंकर:- मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज के अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनिया वार्ड नंबर 8 की है। यह घटना दिनांक:-2 नवंबर 2021 की है, दिन के 10:00 बजे खाना बनाते समय चूल्हा की चिंगारी से लगी आग सुबोध यादव के घर में जिससे सुबोध यादव को हुआ लाखों का नुकसान वहां के ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछा गया तो बताया कि सुबोध यादव के घर में भयानक आग लगी थी। हम लोगों आग को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने इस भयानक जलती हुई आग पर पंपीसेट मोटर और चापाकल की मदद से आग पर काबू पाने की प्रयास किया जब तक में हम सभी ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक में पूरे घर जलकर राख हो गया घर का मालिक सुबोध कुमार यादव ने बताया कि घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया जैसे:- कि राशन की सभी समान, फर्नीचर का सामान, खाना बनाने वाला सभी बर्तन, नगद ₹5000रुपैया सभी समान का मूल बताया जा रहा है कि 50000 से अधिक का था। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि दीपक कामत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और घटना के बारे में पूछा गया तो बताया कि सुबोध यादव का आवासीय घर था। और इसी में खाना बनाता था। एक ही घर है। इसी घर मे खाना बनाने के दौरान बकरी के बच्चा दौरा उसी को बचाने में आग लग गई घर में, जिससे इसका सारा सामान जलकर राख हो गया। आई हम सुनते हैं, क्या कुछ कह रहे है सुबोध यादव और मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार कामत
आइए हम सुनते हैं उन्हीं का जुबानी। घटनास्थल पर पिलुवाहा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार मंडल जी भी आये थे। और दर्जनों समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचकर सुबोध यादव को सहयोग कर रहे हैं।
अब तो देखने वाली ही बात होगी कि सरकारी पदाधिकारी इस घटना को जायजा लेने कब आएंगे और सरकार के द्वारा जो क्षतिपूर्ति दी जाएगी कब तक सोबोध यादव को मिल पता है। यह तो देखने वाले ही बात होगी।
Subscribe to my channel



