गढवा झारखंड : विशुनपुरा,(कमता) _विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 57वां स्थापना दिवस

- _____________
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

_______
जय श्री राम_आज दिनांक 4 नवंबर 2021 का दिन शनिवार को शाम 6:15 बजे श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर परिसर कमता में आयोजित कार्यक्रम कर 57वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिष विशेषज्ञ रविन्द्र कुमार मिश्र ने भारत माता/भगवान श्रीकृष्ण तथा प्रभु श्रीराम जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना भक्त जनों के साथ सामुहिक रूप से कीए तथा उपस्थित सभी लोगों को अपने जीवन शैली को शुद्ध पवित्र एवं परिष्कृत करने की बात कही। जिला धर्म प्रचारक श्री राधेश्याम पांडे ने संगठनात्मक ढांचा पर प्रकाश डाला। मंदिर समिति के सदस्य माननीय श्री रूपेश कुमार सिंह शिक्षक ने बिशनपुरा बिश्ब हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला धर्म प्रचारक को जमकर सराहना करते हुए कहा”संगठन के प्रति संवेदनशील और हर समय संगठन में शामिल होकर सहयोग करने की बात कही। श्री दामोदर सिंह ने भक्ति को स्थाई सफलता का आधार बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कुमार दुबे दिलीप कुमार सिंह (उपाध्यक्ष)जोखु में साह ललन सिंह बिपेश सिंह अभिषेक मकेश जय प्रकाश कौशल शिलवंत हेमंत मुरली जयप्रकाश सहित अन्य कई भक्त उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



