Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : युवा समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी शशि कुमार साह द्वारा असहाय वृद्ध व्यक्ति को खाने पीने के लिए सामग्री दिया गया।


झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
केतार प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोहरगाड़ा के निवासी प्रिया चंद्र चौधरी की पत्नी लकवा से ग्रसित और उनकी बड़ी बहू विधवा है लेकिन आज तक तक इनके पास न राशन कार्ड है न इनका बहू का आज तक विधवा पेंशन बन पाया है । इस स्थिति को देखते हुए युवा समाजसेवी सह लोहरगाड़ा पंचायत के भाभी मुखिया प्रत्याशी शशि कुमार साह ने पीड़ित परिवार से मिलाऔर खाने पीने का सामग्री दिया साथ में युवा समाजसेवी ने कहा कि मैं आप लोगों के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर राशन कार्ड एवं आपकी बहू को विधवा पेंशन बनवाने का हर संभव प्रयास करूंगा इसके लिए मुझे किसी भी अधिकारी ,पदाधिकारी के पास जाना पड़े मैं जाऊंगा साथ में युवा समाजसेवी ने राशन कार्ड एवं विधवा पेंशन बनाने के लिए पीड़ित परिवार से डेकुमे़ट भी लिया।
Subscribe to my channel



