Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड हरिहरपुर ओपी परिसर में रविवार को छठ व्रतियों के बीच वितरण किया गया फल
हरिहरपुर ओपी परिसर में रविवार को छठ व्रतियों के बीच वितरण किया गया फल

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के हरिहरपुर ओपी परिसर में रविवार को हरिहरपुर प्रभारी कुंदन कुमार सिंह के द्वारा लोक आस्था महा पर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के बीच सेव केला अगरबत्ती नारियल इख वितरण किया गया हरिहरपुर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह सर्वधर्म समभाव विचारधारा वाले व्यक्ति हैं हरिहरपुर ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि लोक आस्था महापर्व आस्था पवित्रा की संगम है इस त्यौहार में गरीब अमीर सभी लोग छठ महापर्व भगवान भास्कर की पूजा अर्धना करते हैं
Subscribe to my channel



