गढवा : *कांडी सोगाड़ा में बिजली विभाग द्वारा किसी दूसरे का बिजली बिल विनोद शाह के ऊपर डालने पर पीड़िता ने लगाया न्याय की गुहार।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सोगाड़ा पोस्ट शिवपुर के निवासी विनोद शाह के पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने बिजली विभाग गढ़वा के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे घर मे पहले से बिजली का कोई कनेक्शन नहीं था फिर भी हमारे पिता विनोद शाह के नाम पर बिजली विभाग द्वारा ₹25513 का बिजली बिल बताया गया। जबकि बिजली बिल हमारे पिताजी के नाम पर बिल्कुल गलत एवं फर्जी है।
हमारे पिताजी के नाम से कोई कनेक्शन ही नहीं था। फर्जी बिल के वजह से हमारे पिताजी के ऊपर 4 माह पहले एफ०आई०आर किया गया।
जब हमने बिजली विभाग गढ़वा में जाकर मूल खाता बही जांच किया तो बिजली बिल किसी दूसरे के नाम से था जब हमने डिटेल मांगा तो बिजली विभाग द्वारा नहीं दिया गया।
इस समस्या को लेकर मैं उपभोक्ता में एफ आई आर किया तो मेरा समस्या का कहीं भी सुनवाई नहीं हुआ। बिजली विभाग द्वारा फर्जी बिल देने का समस्या हमने बड़े बड़े अधिकारी एवं विधायक से भी कहा लेकिन मेरा समस्या का कोई भी नहीं सुना।
झूठा केस की वजह से कांडी पुलिस द्वारा हमारे पिताजी को आरेस्ट करने के लिए बार-बार रेड किया जाता है।
पीड़िता ने उच्च अधिकारियों, पदाधिकारियों पुलिस एवं नेताओं से गुहार लगाते हुए कहा है कि फर्जी बिल को उचित जांच कर मुझे न्याय दिलाया जाए और और झूठा जो बिजली बिल बनाया है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई किया जाए।
Subscribe to my channel



