फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन कर रहा है तानाशाही

फतेहपुर उत्तर प्रदेश न्यूज
फतेहपुर जनपद के ललौली. थाना छेत्र के ललौली महमदपुर मे दो समुदाय के बीच लड़ाई हुई. जिसमे पुलिस दोनों पछ के लोगो को थाने ले गए. लेकिन हिन्दू पछ के लोगो को कुछ ही देर मे पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया और दूसरे पछ के लोगो को आज सुबह लगभग दस बजे से ललौली थाने मे बैठाए हुए है जो की मुस्लिम पछ को बार बार परेशान किया जा रहा है. और माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस द्वारा सरकार के आदेशों कि उड़ा रहे हैं धज्जियां थाना अध्यक्ष ललौली व उनके हमराही पुलिस कर्मियों को नहीं है सरकार का डर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है थाना अध्यक्ष व उनके सहयोगियों के द्वारा चंद्र नोटों में ईमान बेचा गया है कब तक परेशान करेगी पुलिस कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी मौके पर ग्रामीणों के बयान लिए गए पीड़ित लोगों के द्वारा चैनल के माध्यम से जिला अधिकारी महोदया फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर क्षेत्राधिकारी से निवेदन करते हुए मांग किया गया है कि तत्काल प्रभाव से न्याय संगत जांच करवाते हुए कार्रवाई करें इस मौके पर समाजसेवी आफताब अहमद सहित पीड़ित लोग उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


