सहरसा: *आज पामा वार्ड नं 01 मक्का टोला आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 138 पर 100 लोगो मे कोरोना का टीका लिया*

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*

सहरसा जिला के पतरघट प्रखण्ड अन्तर्गत पामा मक्का टोला वार्ड नम्बर 01 काफी लोगों टीका लगाए
जिसमे 60 वर्ष के लोगो ने 13, 45+ के 28, 18+57 एक दूसरा डोज 2 लोगो ने लिया । वही दर्जनों लोगो को टिका लेने से पहले वापस होना पड़ा। वही टिका लेने में महिला सबसे आगे रही । कोविड टिका का पहला डोज लेने के लिए लोगो का हुजूम सा मच गया। आज टिका दिलवाने में आंगनबाड़ी सेविका ममता कुमारी, आशा कार्यकर्ता सावित्री देवी, टिका कर्मी कल्पना सिन्हा ने लोगो टिका लगाया वही वैक्सीन लगवाने में समाजसेवी सोनी संगम , मुकेश कुमार, संतोष कुमार ने लोगो का मदद किया और सभी को वैक्सीन लेने के बाद लोगो को आधा घंटे तक अपने देख रेख में रखा वही टिका लेने वालों में सियाराम यादव, लालपरी देवी , सुरभि कुमारी, उषा कुमारी, कमलेश्वरी मेहता, गजेंद्र मेहता सहित सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लिया।
Subscribe to my channel


