सुपौल : दुर्गा पूजा हर्षोउल्लास के साथ मनाने में जुटे मिरजवा ग्रामीण वासी।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत मिरजवा पंचायत के मिरजवा वार्ड नं0-12-स्थित मोदी पोखर परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा लगाए जा रहे दुर्गा पूजा के तैयारी की है।
ग्रामीणों ने बताया की दुर्गा पूजा नजदीक आ गया है।
हम सभी ग्रामीण अभी से तैयारी में जुट गए हैं।
हमलोगों को दुर्गा पूजा का मेला देखने यहां से करीब-06-किलोमीटर दूरी तय कर त्रिवेणीगंज जाना पड़ता था।
मेला देखने के लिए हम सभी लोगों को जाने आने में महिला,पुरूष, एवं बच्चों को काफी परेशानी होती थी।
अब हम सभी ग्रामीण वासियों एवं महिला पुरुषों बच्चों को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है।
अब घनी आबादी वाले बस्ती के लोगों को काफी सुविधा होगी।
दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हम सभी लोगों को दुर्गा पूजा मेला में पूजा अर्चना करने में सुविधा होगी।
वहीं ग्रामीणों ने ये भी बताया की हमलोगों के द्वारा इस मोदी पोखर पर मंगलवार को हाट भी लगवा रहे हैं।
जिससे यहां के ग्रामीण वासियों को साग सब्जी लेने में सुविधा होगी।
ऐसे गुदरी हाट प्रतिदिन लगता है।
बाईट:-ग्रामीण।
Subscribe to my channel

