Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : *75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कांडी थाना सहित कई जगहो पर शान से झंडा लहराया गया।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर 75 वें स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आन बान शान से झंडा फहराया गया।
वही कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने शान से झंडा फहराते हुए कहा की कांडी पुलिस आपके लिए है आपको लगे कि हमें कांडी पुलिस की आवश्यकता है तो बेहिचक हमारे पास आए या फोन करें आपकी सहायता के लिए कांडी पुलिस 24 घंटा तैयार है लेकिन भ्रष्टाचार एवं अपराधियों से मुझे सख्त नफरत है ऐसे व्यक्तियों को मैं किसी भी हाल में उसका मदद नहीं करूंगा और उसको किसी भी हाल में कांडी पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं और कई जगहों पर करोना काल के प्रोटोकॉल का नियमों का पालन करते हुए कांडी प्रखंड कार्यालय, हरिहरपुर ओपी, मझिगॉवा पंचायत ,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुआधाम सहित कई जगहों पर झंडा शान से फहराया गया।
Subscribe to my channel



