पाकुड: भगवान बिरसा मुंडा पर भाजपा ने किया माल्यार्पण

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । भारतीय जनता पार्टी की पाकुड़ ज़िला इकाई द्वारा सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ज़िलाध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में स्थानीय बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर बोलते हुये ज़िलाध्यक्ष बलराम दुबे ने कहा कि दुनियाभर में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की संस्कृति, भाषा और अस्तित्व को बचाने के लिए हर साल 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है।यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था।उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झारखंड के आदिवासी समाज को इस दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दुर्गा मरांडी, ज़िला उपाध्यक्ष अमृत पांडे और हिसाबी राय,दिलिप सिंह,लुतफूल जी, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष जयसेन बेसरा, नगर अध्यक्ष पंकज साह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रतन भगत, किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सबरी पाल, आदिर उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel



