पाकुड: नवनियुक्त एसपी ने संभाला पदभार, कहां क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता
पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
शनिवार को( भा पु से ) 2013 बेच के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दन ने पाकुड़ के 25 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में पूर्व एसपी मणिलाल मंडल से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही जिले के तमाम पुलिस अधिकारी दोनों पुलिस यूनियन के पदाधिकारी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दन ने पत्रकारों को बताया कि हमारे लिए यह क्षेत्र नया है। सर्वप्रथम मैं इस क्षेत्र का गहन अध्ययन करूंगा ।हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पाकुड़ जिला के जनता चाहे वह आम हो या खास, महिला हो या बच्चा बिना किसी भय के थाने में आए अपनी बात रखें। हर संभव उनकी सहयोग की जाएगी ।कोई भी जनता को थाने आने से कतराने की आवश्यकता नहीं है। थाने आपके लिए ही है। महिलाओं पर विशेष ध्यान रहेगी। क्राइम के मामले में पुलिस की पैनी नजर नजर बनी रहेगी । हर अपराध को नियंत्रण करना पुलिस की प्राथमिकता होगी।इसके साथ ही अपराधियो सजा दिलाने में पुलिस अपनी कर्तव्य का निर्वहन करेगी।
पूर्व एसपी की हुई विदाई
नए पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के पूर्व पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल को पुलिसकर्मी पदाधिकारी ,दोनों पुलिस यूनियन के पदाधिकारी डीएसपी आदि ने सादगी से उनके सम्मान में सोल उड़ाकर एवं गुलदस्ता समर्पण कर उनका सम्मान किया । पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने कई हत्या आदि की गुत्थी को सुलझाने में सराहनीय कार्य किया है। इनके अच्छे कार्यों के लिए पाकुड़ सदैव इन्हें याद करेगी ।इनका तबादला पदोन्नति करते हुए पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड में की गई है।