भवनाथपुर : *कैलान विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन संपन अध्यक्ष बने उमेश यादव उपाध्यक्ष बनी राजपति देवी*

भवनाथपुर से संवाददाता शिव कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कैलान ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलान में दिनांक 6अगस्त2021 को विद्यालय प्रबंधन समिति एवं माता समिति का पुनर्गठन किया गया।
इस संबंध में पर्यवेक्षक राकेश चौबे व मनोज यादव ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्वक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,संयोजीका, का गठन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरूण यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में नामांकित बच्चों के माता-पिता/अविभावक में से ही समिति के सदस्य/अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/संयोजिका को बनाया गया।चुनाव-कार्य पूर्ण पारदर्शी तरीके से बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में किया गया। प्रतिनिधी सभा अध्यक्ष नरेश यादव, अध्यक्ष, उमेश यादव ,उपाध्यक्ष राजपति देवी पति त्रिभुवन साह , संयोजिका प्रमिला कुंवर पति स्व- लक्ष्मी यादव, सदस्य मोती साह संभू साह राजमोहन यादव प्रेमन यादव सुनेश्वर साह इंदल यादव प्रमोद शाह अंरूद यादव बरती देवी बिगनी देवी, सकेंदर यादव नागेंद्र शाह अनिल यादव बबलू शाह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Subscribe to my channel

