बाँदा: रंजिश के चलते युवक पर दबंगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया गंभीररूप से घायल।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव में रंजिश के चलते दबंगों ने युवक के ऊपर कुल्हाड़ी,बोतलों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिसंडा के बाघा गांव निवासी मुन्नालाल कुशवाहा पुत्र राम कृपाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष मंगलवार की दोपहर गांव में बने पंचायत भवन की कब्जा की गई जमीन में लगे हैडपंप की सचिव के कहने पर मोबाइल से फोटो लेने गया था। तभी दबंगों लालचंद्र,रामभवन,अनिल,गुलाब ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हमलावर फरार हो गए। घायल युवक को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि लालचंद ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। मंगलवार को नायब तहसीलदार और लेखपाल आए हुए थे जमीन की पैमाइश कर के चले गए थे।जिसमे निर्माण कार्य चल रहा था चूंकि वह ग्राम प्रधान के साथ सभी कार्यों में रहता है। इसी खुन्नस के चलते उसके साथ मारपीट हुई।
Subscribe to my channel



