Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

पाकुड: विसंगतियों को दूर करने के लिए छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से जैक को लिखा पत्र

Spread the love

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट

राज प्लस टू में लगभग 77 छात्र असफल ,नहीं पढ़ाते शिक्षक ट्यूशन

पाकुड़ ।जैक द्वारा जारी नीति निर्धारण को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को कक्षा 12 में जैक द्वारा असफल घोषित किया गया है । उक्त बातें पाकुड़ राज प्लस टू के प्राचार्य विकास प्रसाद यादवेंद्र ने ने कही । मालूम हो कि झारखंड अधिविध परिषद द्वारा कक्षा 12 की परीक्षा फल घोषित कर दी गई है ।इसमें पाकुड़ राज +2 के साइंस में 40 एवं आर्ट्स में 37 छात्र असफल घोषित किए गए हैं। जिसके विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य के सामने अपनी बातें रखी है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि छात्रों के परीक्षा से संबंधित जो भी बातें होंगी छात्रों का आवेदन सीधे-सीधे जैक को आवेदन दिया जाना है । यही सर्कुलर जैक द्वारा जारी किया गया है। किंतु छात्रों ने हमें आवेदन समर्पित किया है। छात्रों द्वारा प्राप्त आवेदन को ईमेल के माध्यम से जैक रांची को भेजा जाएगा । इनके परेशानियों को बताया जाएगा ।छात्रों द्वारा जैक के सचिव को लिखा गया है सैकड़ों छात्रों के परीक्षाफल में विसंगतियां पाई गई है ।फल स्वरुप कई छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं। छात्र-छात्राओं के विसंगतियों को दूर करते हुए उन्हें अवसर प्रदान करें ताकि वह अगले कक्षा की पढ़ाई कर सकें। छात्रों ने कहा है कि कोविड-19 के चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित रही है । छात्र ट्यूशन भी नहीं पढ़ पाए ।ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाते हुए उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें। शिक्षकों से पूछे जाने पर शिक्षक ने रांची एक्सप्रेस को बताया कि विद्यालय की ओर से कोई भी गड़बड़ी नहीं की गई है । हमारे अधीन केवल विज्ञान और गणित के सैद्धांतिक परीक्षा के अंक दिए जाने थे।विद्यालय द्वारा सभी छात्रों को अच्छे अंक दिए प्रदान किए गए हैं । किंतु थ्योरी में छात्रों के अंक कम मिले हैं । जिन छात्रों का अंक 22 से कम हैं उन्हें असफल घोषित किया गया है। यह सब जैक द्वारा जारी तय नीति निर्धारण की प्रक्रिया छात्रों द्वारा न पूरा नहीं करने के वजह से हुआ है । इसमें विद्यालय की कहीं कोई भूमिका नहीं है । रांची एक्सप्रेस संवाददाता के पूछे जाने प्राचार्य ने स्पष्ट किया राज प्लस टू के शिक्षक ट्यूशन गया कोचिंग नहीं चलाते । इसलिए कोई भी छात्र शिक्षक पर दोषारोपण नहीं कर रहे है। क्योंकि शिक्षकों की इसमें कोई भूमिका नहीं है ।
असफल छात्र जैक द्वारा जारी नियमों का पालन कर पुनः परीक्षा में निशुल्क भाग ले सकते हैं । इसके लिए उन्हें जैक को आवेदन करना होगा । इसमें भी कहीं से विद्यालय की कोई भूमिका नहीं है । दूसरी ओर एसकेएम इंटर कॉलेज महेशपुर के छात्रों ने भी प्राचार्य को आवेदन लिखकर कक्षा 12 के परीक्षाफल में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा की गई विसंगतियों चर्चा करते हुए उन्हें दूर करने की अपील की है । मौके पर छात्र नेता विशाल कुमार भगत,अमित कुमार साह, अभिषेक कुमार, मृणाल चौरसिया जागृति कुमारी के साथ साथ सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com