सहरसा: *एक युवक को अज्ञात बदमाश ने चाकू सिर में रोंधा हुई मौत*

*सहरसा पतरघट संवाददाता सुभाष राम*
सहरसा जिला के
पस्तपार शिविर अन्तर्गत लहौना में सोमवार को युवक की हत्या कर दी गई।वे अपने रिश्तेदार के के यहां से गांव आ रहा था कि गांव के पूरब जिरवा पेट्रोल पम्प के पीछे बैठा हमलावर उसे मार दिया। युवक के कान के कनपटी में तेज धारदार चाकू घोंपकर मार डाला और चाकू लेकर फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गांव के मृत मो ईशा उर्फ ईशो(32) मजदूरी करता था।उससे रंजिश रखने वाला कुछ युवक पम्प के पिछे पुल के बगल में उसपर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो कर गिर गया। ग्रामीणों को जब पता चला आनन-फानन में नजदीकी मधेपुरा अस्पताल इलाज हेतु ले गया। इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।फिर लाश को घर लाया गया।मौके पर पस्तपार पुलिस मृतक के पिता की बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव में फोर्स लगा दी गई है। शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्यारोपी की खोजबीन की जा रही है।जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगी और अनुसंधान के बाद ही हत्या का कारण पता चल सकेगा।
Subscribe to my channel


