चित्रकूट : दरसेडा ग्राम पंचायत में नान बिट्टी के साथ गांव के लोगों ने की अभद्रता

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
जनपद चित्रकूट के ग्राम पंचायत दरसेड़ा थाना पहाड़ी के निवासी नान बिट्टी पत्नी कमलेश निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष दिनांक 25 07 2021 को लगभग2:30 से 3:00 बजे की यह घटना है जिसमें प्रार्थनिया वह उसकी बहू रिंकी पत्नी मुन्ना अपने घर पर थी तभी उनके घर में गांव के पूर्व प्रधान का लड़का देव शरण व सुआनंद पुत्र परसन उसके घर में घुस आए और नान बिट्टी को पकड़ कर देव शरण ने चारपाई पर पटक दिया तथा उसके जांघों में और छाती में हाथ लगाने लगा और कहा कि आज तुम्हें नहीं छोडूंगा उसके विरोध करने पर सुआनंद ने उसका मुंह दबा लिया वह चर पटाने लगी तब उसकी बहू रिंकी चिल्लाते हुए कमरे की ओर भागी और देव शरण उसके गले में पढ़ा सोने का माला निकाल लिया जिसका वजन लगभग आधा तोला था उसी दौरान उसका लड़का मुन्ना नदी से नहा कर घर वापस आ गया और उसने विरोध किया विरोध करने पर देव शरण अपने हाथ में लिए हुए तमंचे से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह वहीं पर बेहोश हो गया खून बहने लगा तब उसकी पत्नी जो डोर चलाने लगी तो वह लोग उनको छोड़कर चले गए और कहा कि यदि तुमने थाने में सूचना दिया तो तुम्हारे पूरे परिवार को बम से भुज दूंगा आज तो छोडे जा रहा हूं तुम लोगों की इज्जत मैं छोडूंगा नहीं बर्बाद करके मानूंगा उसके जाने के बाद वह अपने पूरे परिवार सहित थाने गए एफ आई आर करने के बाद पुलिस वालों के द्वारा उसका इलाज करवाने पहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया इसके बाद वहां से रिफर कर दिया कर्वी जिला अस्पताल के लिए उसका इलाज आज भी वहां पर चल रहा है
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें उचित न्याय मिलना चाहिए यह समस्त जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया के साथ जिला संवाददाता राहुल त्रिपाठी
Subscribe to my channel


