शिवा कुमार हत्या कांड का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन
शिवा कुमार हत्या कांड का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* शिवा कुमार हत्या कांड का सहरसा पुलिस ने किया उद्भेदन।साथ ही साथ हत्या कांड में शामिल कारी यादव सहित 5 अन्य शातिर अपराधी चढा पुलिस के हत्थे।अपराधी के पास से पुलिस ने हथियार,कारतूस,चोरी की मोटर साईकिल भी किया बरामद।आज मंगलवार को एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में 05 शातिर अपराधी को कारतूस , हथियार एवं चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संत नगर में हुई हत्या सहित अन्य थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों को हथियार , कारतूस एवं अन्य चीजों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि संतनगर हत्या कांड में अभियुक्त कारी यादव पिता रविंद्र यादव हनुमान चौक वार्ड 35 को हथियार एवं कारतूस के साथ ग्रिफ्तार कर लिया गया।
जबकि सौरबाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोटर साइकिल चोर का शातिर शुशांत कुमार पिता ओम यादव को चोरी की 11 मोटर साइकिल के साथ ग्रिफ्तार किया गया। वहीं बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में तीन अपराधियों को देशी मासकेट कारतूस एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। बसनही थाना अंतर्गत गिरफ्तार अपराधियों में साधु यादव पिता आनंदी यादव ग्राम दुर्गापुर , मनीष कुमार पिता राजकुमार मंडल ग्राम दुर्गापुर एवं जितेंद्र शर्मा पिता रामस्वरूप शर्मा ग्राम दुर्गापुर शामिल थे। हालांकि बीते सोमवार को सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नंबर 07 में हुई हत्या का गुत्थी अब तक नही सुलझी है और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले को गंभीरता से जांच किया जा रहा है।
Subscribe to my channel



