पाकुड: भगवान जगन्नाथ पुरी की पूजा छप्पन भोग के साथ सम्पन्न

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रीपोट
भगवान जगन्नाथ पुरी की पूजा छप्पन भोग के साथ सम्पन्न
बाबू धन मुर्मू का परिवार पूजा अर्चना में लीन
पाकुड़ । पाकुड़ के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित परिवार जिला परिषद के चेयरमैन बाबू धन मुर्मू का पुरा परिवार इन दिनों बैंक कालोनी स्थित अपने भवन में भगवान जगन्नाथ जी के पूजा अर्चना में लीन है । वैसे यह पहली बार नहीं है। यह पहली वार नहीं है । इससे पहले भी भगवान जगन्नाथ पुरी की पूजा बाबू धन मुर्मू के परिवार वालों ने खुशी पूर्वक बहुत ही धूमधाम से कई वर्षो से करते आ रहे है । जगन्नाथ पुरी की पूजा अर्चना में बाबू धन मुर्मू के परिवार वालों के साथ साथ अनेकों लोगों ने जगन्नाथपुरी पूजा पूरी निष्ठा और भक्ति भाव से की ।सभी भक्त भक्ति भाव में प्रसन्नता से धूप दीप नैवेद्य पान आदि पूजा करते देखे गए। बाबू धन मुर्मू द्वारा जगन्नाथ पुरी की पूजा अपने निजी आवास में की गई। बाबू धन मुर्मू के परिवार की खुशियों का हिस्सा बनने पाकुड़ से हजारों लोग जुटे। मालूम हो कि बाबू धन की पत्नी कृष्ण भक्त के रूप में पूरे पाकुड़ जिला में जानी जाती हैं। उनके द्वारा बराबर कहा जाता है, कि हमारा जीवन कृष्ण के चरणों में समर्पित है। उनके द्वारा यह भी कहा जाता है कि आज मैं और मेरे पति जो कुछ है सब कृष्ण भगवान की ही देन है। बाबू धन मुर्मू के द्वारा आयोजित की गई जगन्नाथपुरी की पूजा का हिस्सा बनने वृंदावन से कई विद्वान पंडित पूजा अर्चना के लिए पधारे हुए हैं। जिनका आदर सत्कार बाबू धन एवं उनके परिवार वालों के द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को वृंदा वन के पंडित जी भगवान जगन्नाथपुरी की पूजा अर्चना छप्पन भोग के साथ कर संपन्न की । उक्त भगवान के भोग के साथ ही आए हुए मेहमानों को स्वागत सत्कार कर विदा किया गया।
Subscribe to my channel

