Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट : सर्प काटने से महिला की हुई मौत

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
राजापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भभेट में सुबह सांप के काटने से एक महिला की हुई मौत आपको बता दें राजापुर थाना अंतर्गत भभेट गांव में जहां आज सुबह घर में कार्य करते समय सबित्री पत्नी छेदीलाल उम्र 50 वर्ष सांप के काटने से दर्दनाक मौत हो गई उस दुख से घर वालो का रो रो के बुरा हाल घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही थाना राजापुर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया
रिपोर्टर कृष्ण कुमार