बाँदा: मदरसा कर्मी को दबंग लोगों ने पीटकर किया बेदम,मेडिकल कालेज किया गया रेफर।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली मदरसे में काम करने वाले एक कर्मचारी को बुधवार चार लड़कों ने दबोच लिया और उसके साथ मारपीट और गुप्तांग में झाड़ू डाल दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले घायल कर्मचारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोयरा मुगली गांव निवासी इसरार सिद्दीकी पुत्र गुलाम मोहम्मद उम्र (45) वर्ष मदरसे में सफाई आदि का काम करता है। बुधवार की सुबह वह मदरसे से बाहर निकला तो गांव के चार दबंग युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी आंखों में पट्टी बांधने के बाद जमकर मारपीट की और उसके गुप्तांग में झाड़ू डाल दी इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले घायल हालत में इसरार को जिला अस्पताल बाँदा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर किया गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
Subscribe to my channel



