Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

हरदोई : *कीचड़ में उतरे समाजसेवी ने दिलाया निदान का भरोसा*

Spread the love

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
– आत्मसंतुष्टि मिशन के संरक्षक व आम आदमी पार्टी के विधानसभा 154 प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू ने हरपालपुर कस्बे में गंदे नाले में तब्दील सड़क पर लगाई जनचौपाल

14 जुलाई, 2021 बुधवार/फ़ोटो सहित

हरदोई। जनपद के प्रख्यात समाजसेवी एवं मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भइया बुधवार को कीचड़ में उतर गए। उन्होंने वहीं जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और लोगों को उसका निदान कराने का भरोसा दिया। इस दौरान कीचड़ में खड़े होकर ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। स्थानीय नागरिकों गंदे नाले में तब्दील हो चुकी सड़क के लिए जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा। इस पर समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने समस्या को हर स्तर पर उठाकर उसे दूर कराने को संघर्ष करने का भरोसा दिया।

गौरतलब है कि विधानसभा सवायजपुर के हरपालपुर कस्बे में डॉ. पवन वाली गली में घुटनों तक कीचड़ भरा है। इसी गली से होकर आसपास दर्जनों गांवों के नागरिकों का अक्सर आना-जाना होता है। स्थानीय नागरिक अपनी जान पर खेलकर यहां से गुजरते हैं। इसी गली से बुधवार को जनपद के प्रख्यात समाजसेवी और मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भइया गुजर रहे थे। उनका काफिला आगे बढ़ ही रहा था कि उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया। गाड़ी रुकते ही वह सड़क पर घुटनों तक भरे कीचड़ में उतर गए। इसके बाद उन्होंने गंदे नाले में तब्दील हो चुकी सड़क पर खड़े होकर लोगों से संवाद किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। लोगों का कहना था कि करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को इसी गंदे नाले से होकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ता है। इसके लिए सांसद जयप्रकाश रावत और स्थानीय विधायक माधवेन्द्र सिंह रानू से भी गुहार लगाई गई, पर किसी ने इसका निदान निकालने की ओर ध्यान नहीं दिया। इस पर समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने समस्या का निदान निकालने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि गंदे नाले में तब्दील हो चुकी सड़क को दुरुस्त कराने के लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। समाजसेवी ने स्थानीय नागरिकों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर देकर उनसे निरंतर संपर्क में रहने को कहा। राजवर्धन सिंह राजू भइया के आश्वासन के बाद लोगों को समस्या के समाधान निकलने की उम्मीद दिख रही है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com