तिंदवारी बाँदा: समाजवादी पार्टी से पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एल.सी. मा. राजपाल कश्यप जी का जनपद बांदा आगमन पर तिन्दवारी में जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ब्रजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया

प्रेस विज्ञप्ति
ब्रजेश सिंह पटेल जिला प्रभारी

आज दिनांक 12.07.20 को समाजवादी पार्टी से पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं एम.एल.सी. मा. राजपाल कश्यप जी का जनपद बांदा आगमन पर तिन्दवारी में जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी ब्रजेश सिंह पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया
राजपाल कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में गुण्डागरजी और प्रशासन के बल से हमारे प्रत्याशीयो के नामांकन तक खारिज करने का काम किया है । और बल पूर्वक चुनाव जीतने का काम किया है । महिलाओं औऱ पत्रकारों का भी अपमान किया है पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या की गई है । आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी और सत्ता में अखिलेश यादव को बैठाने का काम करेगी ।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सहित लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष आकाश कान्हा लोहिया वाहिनी विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता सरीफ अहमद सचिन श्रीवास्तव शमसाद रामकेवल यादव इमरान सर्वेश मृत्युंजय यादव सतेंद्र यादव मो. दानिश राजेश यादव शिवनारायण यादव मनोज गुप्ता हफीजजुल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
Subscribe to my channel


