बाँदा पीएम आवास मांगने पर सचिव ने गरीब से रिश्वत में मांगा तंदुरुस्त बकरा
योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा जिले के बिसंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवई में एक गरीब द्वारा ग्राम पंचायत सचिव से आवास व शौचालय की मांग करने पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत के रूप में उससे एक तंदरुस्त तगड़ा बकरा की मांग की गई।ग्रामीण का आरोप है कि सचिव को बकरा न देने पर आज तक उसे आवास व शौचालय नहीं दिया गया जबकि उसका नाम पात्रता सूची में दर्ज है।ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उससे उसका बकरा की मांग लगातार जारी है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला बिसंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पवई का है।जहां के निवासी गरीब युवक रज्जु प्रसाद ने बताया कि उसने अपनी मां सावित्री देवी पति बिंदा के नाम से पीएम आवास व शौचालय योजना के लिए आवेदन कर रखा था। भूतपूर्व प्रधान व वर्तमान सचिव प्रमोद वर्मा के कहने पर उसने घर मे शौचालय के लिए गड्ढे खोद रखे थे। आवास की पात्रता सूची में उसका नाम भी आ गया है।उसने जब सचिव से आवास व शौचालय देने की मांग की तो सचिव ने आवास व शौचालय देने के बदले उससे रिश्वत के रूप में उससे उसका बकरा मांगा जिस पर उसने देने की असमर्थता जताई तो सचिव ने आवास व शौचालय योजना का लाभ देने से इंकार कर दिया।दो वर्षों से वह पन्नी डालकर अपने परिवार सहित कच्चे घरों में रहने को मजबूर है।उसने घर पर लॉक डाउन में बकरी पालन व्यवसाय शुरू किया था जिस पर सचिव की काली छाया मंडरा रही है।युवक द्वारा बताया गया कि सचिव ने क्षेत्र में सुविधा शुल्क लेकर अपात्रों को आवास व शौचालयों का वितरण किया हुआ है जिसकी जांच होना चाहिए।