बाँदा: जमीनी विवाद को लेकर खानदानियों ने अधेड़ की पीटकर की हत्या।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवा गांव में तीन बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में खानदानियों ने अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी।आरोप है कि सांस थमने से पहले आरोपियों ने अधेड़ को पेड़ से बांधकर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारापीटा और फिर घायल अवस्था में बांधकर थाने और चौकी ले गए।परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बुरी तरह घायल होने के वावजूद अधेड़ को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल तक नहीं लिवा ले गई।जिसके कारण घायल की रात्रि घर में मौत हो गई।वहीं थानाध्यक्ष बिसंडा का कहना है कि आपसी बटवारें को लेकर दोनों परिवारों के बीच मारपीट हुई है।
आपको बता दे कि बिसंडा के इटवा निवासी रामनरेश द्विवेदी पुत्र सूर्यभान द्विवेदी उम्र (55) शनिवार दोपहर साइकिल से पत्नी व बच्चे को लिवा खेत जा रहे थे।तभी रास्ते में परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और अचानक पहले लाठी से हमला किया जिससे वह साइकिल से नीचे गिर पड़ा।इस पर हमलावर उसे घसीटकर खेतों की तरफ ले गए उसे पेड़ से बांध दिया इसके बाद रामनरेश पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया।हमलावर उसके हांथ बांधकर सिंहपुर पुलिस चौकी वाहन से लिवा ले गए उसके बाद बिसंडा जहाँ पुलिस ने घायल से शिकायत ले मेडिकल करा प्रथमिकी दर्ज की और इसके बाद उसे रात्रि में ही घर छोड़ आई जहाँ कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Subscribe to my channel



