फिरोजाबाद : निस्वार्थ सेवा संस्थान चलाने वाले गांव गालिब के एक ऐसे युवक से वार्ता

न्यूज़ः एक तरफ कसाई यों द्वारा जहां गाय काटी जाती थी वहां योगी सरकार की पहल से सख्त कदम उठाते हुए गायों का कटना बंद हो गया वही योगी सरकार द्वारा जगह जगह पर गौशाला खुलवा कर गायों की सेवा शुरू करा दी वही एक ऐसे शख्स से वार्ता हुई जो अपने परिवार के साथ अपना अमूल्य समय निकाल कर बगैर किसी लालच के गायों की सेवा करता है
ऐसा शख्स जिला फिरोजाबाद के तहसील टूंडला से 6 किलोमीटर गांव पच़ोखरा से मात्र 1 किलोमीटर दूर गांव गालिव नारखी रोड पर स्थित है जहां एक ऐसा युवक अपने परिवार सहित अपने खेत से हरीसब्जी वह चारा को काटकर जो गाय लोग दूध पीकर डंडा मार के अपने घर से भगा देते हैं उन गायों की सेवा करने वाले एक ऐसे इंसान से वार्ता हुई जो सुबह उठते ही अपने परिवार के साथ खेतों से वोही सब्जी वह चारा काटकर लोगों द्वारा दूध पीकर जो गाय छोड़ दी जाती हैं उन गायों की सेवा निस्वार्थ करता है वही गालिब के जगदीश अपने पूरे परिवार के साथ गायों की सेवा करता नजर आया देखिए एक यह भी इंसान है और वह भी इंसान हैं जो दूध पीने के बाद डंडा मारकर गाय को अपने दरवाजे से भगा देते हैं उस गाय को जिसको हिंदू धर्म मैं गौ माता का दर्जा दिया जाता है जिसमें 33 कोटि देवताओं का वास होता है ऐसा लेख है क्योंकि एक माता जगत जननी है तो दूसरी मां धरती माता है जो मानव को अपना सीना चीर कर उसका मल मूत्र वहन करते हुए उसका भरण पोषण करती वही तीसरी माता मनुष्य जन्म देने वाली है तो चौथी माता गौमाता है जो खुद भूसा व चारा खा कर मनुष्य के लिए अमृत जैसा दूध प्रदान करती है और उसी दूध से मनुष्य अपना और अपने परिवार भरण पोषण ही नहीं अपने बच्चों को दूध पिलाकर बलवान वह योग्य बनाता है मगर आज का इंसान बहुत ही लालची वह स्वार्थी हो गया है कि जब तक गाय दूध देती है तब तक सेवा करता है और जैसे ही दूध खत्म हुआ कि गौ माता की पीठ पर दो डंडे जमाए और भगा दिया इसलिए आज गाय जगह-जगह पर गौ माता अपने पेट की भूख को मिटाने के लिए इस कलयुग में मानव द्वारा डंडा खाते हुए अपना पेट भर पाती है मगर इस युग में भी ऐसे लोग जिंदा हैं जो निस्वार्थ सेवा करते हैं ऐसे ही एक इंसान जिसका नाम जगदीश है जो पचोखरा के पास गांव गालिव का रहने वाला यह व्यक्ति अपने परिवार सहित गायों की रोजाना बगैर लालच के गायों की सेवा करता है और वही बात ना करने पर पता चला की नजदीकी गौशालाओं को भी चारा कूटकर अपनी बाइक द्वारा पहुंचाते हुए खुद ही गौशाला में चारा डालता है
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से सुरेंद्र पाठक की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



