हरदोई : *हरदोई में 65,45,065 पौध रोपण का लक्ष्य*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि वर्ष 2021-22 में वन विभाग व अन्य कार्यदायी विभागों सहित 27 विभागों को आवंटित कुल लक्ष्य 65,45,065 के सापेक्ष माह जुलाई के प्रथम सप्ताह ( 04 जुलाई) को एक ही दिन में 54,54,200 पौध रोपण तथा शेष 10,90,865 पौधों का रोपण माह जुलाई 2021 में वर्षा के अनुसार रोपित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। लक्ष्य के अनुरूप जुलाई के प्रथम सप्ताह में रोपित होने वाले विभागों द्वारा पौधों की संख्या में पर्यावरण विभाग 20,8,300, ग्राम्य विकास विभाग 22,80,600, राजस्व विभाग 25,9,600, पंचायतीराज विभाग 25,9,600, आवास विकास विभाग 7,900, औद्योगिक विकास विभाग 3,200, नगर विकास विभाग 29,200, लोक निर्माण विभाग 12,000, सिंचाई विभाग 12,000, रेशम विभाग 18,900, कृषि विभाग 4,37,300, पशुपालन विभाग 5,500, सहकारिता विभाग 10,400, उद्योग विभाग 9,400, विद्युत विभाग 4,400, माध्यमिक शिक्षा 5,200, बेसिक शिक्षा विभाग 5,200, प्राविधिक शिक्षा विभाग7,100, उच्च शिक्षा विभाग 27,300, श्रम विभाग 3,700, स्वास्थ्य विभाग 9,500, परिवहन विभाग 3,700, रेलवे विभाग 18,200, रक्षा विभाग 7,900, उद्यान विभाग 2,87,700 तथा पुलिस विभाग 7,900 तथा वन विभाग द्वारा 15,12,500 पौधों का रोपण किया जायेगा। इस प्रकार कुल 54,54,200 पौधो का रोपण किया जायेगा। लक्ष्य के अनुरूप शेष 10,90,865 पौधों का रोपण 05 जुलाई से 31 के मध्य वर्षा के अनुसार किया जायेगा।
Subscribe to my channel


