हरदोई : *पालिका अध्यक्ष ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई। मुख्य चिकित्साधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की प्रचार प्रसार सामग्री का भी उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद हरदोई संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता है। उन्होने कहा कि क्षेत्रवार फागिंग, लार्वीसाइड का छिड़काव, नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण आदि कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मच्छर जनक स्थिति पैदा न हो इसके लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत दिमागी बुखार से संबंधित जानकारी ग्रामीण अंचल तक पहुॅचाना अति आवश्यक है। इस कार्य के लिए आशा, ऑगनबाड़ी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शून्य से 15 साल तक की आयु के बच्चे जिनके बुखार हो उनका चिन्हीकरण कर इसकी सूचना सीएचसी/पीएचसी पर तत्काल दें ताकि समय से उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय हेतु लोगो में जागरूकता लाना अति आवश्यक है। इसके साथ ही डॉ० पूनम ने बताया कि दस्तक अभियान के साथ ही आईडीए/एमडीए कार्यक्रम भी संचालित किया जायेगा। जिसमें घर घर भ्रमण कर आशा/ऑगनबाड़ी/एएनएम द्वारा फाइलेरिया के बचाव हेतु औषधियों का सेवन कराया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वेक्टर बार्न डा० धीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण डा० सुशील कुमार द्वितीय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुजीत कुमार सिंह, डॉ० पूनम, डॉ० संजू कश्यप आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to my channel


