हरदोई : *कृषि विज्ञान केंद्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी द्वारा केवीके पर स्थित नवनिर्मित डिमोन्स्ट्रेशन यूनिट (वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, मुर्गीपालन यूनिट) एवं प्रक्षे़त्र का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात् कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष/वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० राम प्रकाश एवं समस्त वैज्ञानिकों द्वारा केवीके, हरदोई की विगत् छः माह की प्रगति के संदर्भ में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि केवीके हरदोई द्वारा कुल 08 आन फार्म ट्रायल 40 कृषक प्रक्षेत्रों पर चलाये गये। इसके अतिरिक्त कुल 121 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर दलहन, तिलहन व अन्य (खाद्यान्न,सब्जी व अन्य) फसलों पर 344 प्रदर्शन सम्पन्न कराये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रमों (कृषक/कृषक महिला, ग्रामीण नवयुवक, प्रसार कार्यकर्ताओं) के अन्र्तगत कुल 70 प्रशिक्षण, 1641 प्रशिक्षणार्थियों को दिये गये। उन्होंने बताया कि केवीके हरदोई द्वारा प्रसार गतिविधियों के अन्तर्गत कुल 86 गतिविधियाॅं चलाई गयी जिसमें 2666 लाभार्थी रहे। केवीके हरदोई द्वारा अपने प्रक्षेत्र पर गेहूॅं की एचडी 2967 प्रजाति का 130 कुन्तल बीज उत्पादित किया है। जिसे जनपद हरदोई के कृषकों के मध्य कृषि विभाग के द्वारा वितरित कराया जायेगा। केवीके द्वारा विभिन्न सब्जी फसलों (टमाटर, बैंगन, मिर्च इत्यादि) के अन्तर्गत 10500 सीडलिंग्स भी कृषकों को वितरित किये गये हैं।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा केवीके पर स्थित नवनिर्मित डेमो यूनिटों को अतिशीघ्र चालू कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन एवं पोषण वाटिका को भी केवीके पर शीघ्र स्थापित कर चालू किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने यह निर्देशित किया कि केवीके प्रक्षेत्र पर सजीव प्रदर्शन हेतु छोटे स्तर पर ही क्राप कैफीटेरिया जरूर होनी चहिये।
अन्त में केन्द्र के अध्यक्ष/वरि० वैज्ञानिक डा० राम प्रकाश द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदया को आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों/सुझावों का शीघ्र ही अनुपालन किया जायेगा।
Subscribe to my channel



