सहरसा बिहार कांप में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर भोजपुरी के गायिका निशा उपाध्याय करेंगी सिरकत
कांप में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर भोजपुरी के गायिका निशा उपाध्याय करेंगी सिरकत

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत कांप बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव को लेकर दस दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। वही सोमवार की देर रात्रि यानी आज दर्शकों की मनोरंजन के लिए सुपर स्टार भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है। हालांकि शिव नवयुवक चेतन कला परिषद के अध्यक्ष यशवंत कुमार एवं संरक्षक पूर्व मुखिया अनमोल भगत ने कहा कि आज रात्रि को कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव में भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका जो भारत के कई मंचों पर अपनी सुरीली आवाज से मनोरंजन कर चुकी है वे कांप बाजार आ रही है जिसकी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव कांप को राज्य स्तरीय मेला का दर्जा मिला है। अब आगामी 2023 से मेला में परिवर्तन होगी।
Subscribe to my channel


