हरदोई : *महिलाओं के लिए शिक्षा बहुत जरूरी : पाण्डेय*

.
*सदर एसडीएम बोले,* नारी तभी सशक्त होगी जब वह स्वयं को भयमुक्त हो।
.
विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित हुआ महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम !
.
*#हरदोई।* तहसील सदर सभागार में महिला सशक्तिकरण विषयक विधिक जागरुकता शिविर हुआ सम्पन्न।
गुरूवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में यहां तहसील सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अलका पाण्डेय की अध्यक्षता में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सचिव श्री मती पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण के बारे में तमाम जानकरियां दी। कहा कि महिलाओं का बहुमुखी विकास हो और वह अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कर सकें। सचिव श्री मती पाण्डेय ने सभागार में महिलाओं से मुखातिब होते हुए कहा कि लाडली योजना 2008, धनलक्ष्मी योजना, सबला योजना 2011, किशोरी शक्ति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ 2015, कन्या सुमंगला योजना, पी सी एनडीडीटी एक्ट 1994 व घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विशेषतायें व निशुल्क अधिवक्ता दिलाये जाने की भी जानकारी दी। कहा कि महिलाओं के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है क्योकि महिलाये शिक्षित होगी तो स्वयं वह निर्णय ले सकती हैं। उन्हें अपने आत्मनिर्भर होना चाहिए। सचिव ने कहा कि नारी तभी सशक्त होगी जब वह भयमुक्त होकर बिना खोए अपने लक्ष्यों प्राप्त कर सकेगी। इसके लिए आवश्यक है कि उसे सुरक्षा मिलें। मंचासीन उपजिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे ने सरकार द्वारा वर्तमान मे चालाई जा रही योजनाओ के अलावा राजस्व विभाग सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कन्या धन योजना, उप्र बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, वृदावस्था पेंशन तथा प्रधान मंत्री आवास योजना व तहसील से सम्बन्धित कार्य के बारे मे विस्तार से बताया। नायब तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र व ज्योती वर्मा एवं सुरभि राय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, असहाय लोगों को दिये जाने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे मे जानकारी दी तथा तहसील सदर मे लीगल एड क्लीनिक मे किसी प्रकार की जानकरियां व सहायता के लिए अवश्य सम्पर्क करे। ब्लाक सुरसा के ग्राम सरैंया की ग्राम प्रधान मृदुभावनी व परा विधिक स्वयं सेवक कीर्ती कश्यप कौशल किशोर आदि ने अपने विचार वयक्त किये कार्यक्रम का संचालन लीगल एड क्लीनिक संचालक फरहान सागरी ने किया। इस मौके पर पीएलवी कमलेश कुमार, नेकराम वर्मा, धर्म नरायण दीक्षित, विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार आदि ने शिविर मे प्रतिभाग किया।
.
अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
*आवाज इण्डिया लाईव*
Subscribe to my channel

