चित्रकूट : जिला उपाध्यक्ष रंजना बराती लाल पांडे पहुंची निषाद परिवार के पास दुख में शामिल होने

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

मऊ नगर पंचायत के बौसड़ा निषाद पुरवा मैं दिनांक 14 सितंबर को निषाद परिवार की ही चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मृत्यु का समाचार सुनकर आज उनके घर रंजना बराती लाल पांडे पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की परिजनों ने बताया की माता पिता बाहर रहकर मजदूरी करते थे यहां बच्चियां ही रहती थी जिसमें से रामप्रकाश निषाद की दो पुत्रियां पार्वती 12 वर्ष बुधरानी 10 वर्ष किरण पुत्री अमन 10 वर्ष सविता पुत्री बृजलाल 10 वर्ष की मृत्यु हुई है इनके परिजन बहुत ही गरीब है सभी मजदूरी करते हैं रंजना बराती लाल पांडे ने परिजनों को आश्वस्त किया इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी आपके साथ है गरीबों के दुख दर्द को समझने वाली वीर भूमि बुंदेलखंड के जनपद चित्रकूट की एक कांग्रेश नेत्री जो हमेशा आम जनमानस की समस्याओं के लिए संघर्ष करती है कांग्रेस पार्टी के लिए संघर्ष करती है ऐसी वीरांगना नेत्री के लिए मानिकपुर क्षेत्र के मतदाता ध्यान नहीं देते बल्कि चाटुकार नेताओ के चंगुल में फंसकर उन्हें मौका देते जो बाद में कभी मुड़कर नहीं देखते आम जनता के लिए इस मौके पर जिला महासचिव कालीचरण राजपूत धर्मेंद्र वर्मा मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



