चित्रकूट वार्ड नंबर 3 केवटरा बस्ती राजापुर की महिलाएं आवास को लेकर परेशान
वार्ड नंबर 3 केवटरा बस्ती राजापुर की महिलाएं आवास को लेकर परेशान

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर थाना राजापुर अंतर्गत राजापुर नगर के वार्ड नंबर 3 पर रहने वाली कई गरीब महिलाएं आवास की समस्या लेकर परेशान बार-बार अधिकारीयो कर्मचारियों के कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते परेशान आज तक सभी गरीब महिलाओं को एक भी आवास नहीं मिल पाए पूरे 1 वर्षों से परेशान महिलाएं आज तहसील परिसर में बहुत ही गरीब महिलाएं एकत्रित थी अपनी समस्या के समाधान के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय आई थी उप जिलाधिकारी राजापुर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी आप सभी की समस्या का निदान होगा उन महिलाओं को यह पता नहीं था की आवास की समस्या की लिस्ट कहां मिल सकती है देखने को उन सभी ने बताया कि हमारे वार्ड नंबर 3 के सभासद ने हमको बताया कि आप लोग तहसील जाइए आप की लिस्ट वहां मिल जाएगी पूरी धूप में छोटे बच्चों को लेकर परेशान महिलाएं दर-दर भटक रही थी जब हमारी टीम ने देखा तुरंत उन सभी की समस्या पूछी सारी इकट्ठा महिलाओं ने बताया हम लोगों की आवास की समस्या है पूरे 1 वर्ष से हम लोग परेशान हैं आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया चैनल के माध्यम से सभी गरीब महिलाओं ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया है हमारी समस्या का निदान जल्द से जल्द करावे बहुत जल्द बरसात आने वाली है हम लोग बिना आवास के अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ कहां रहेंगे इस मौके पर सुलेखा देवी पत्नी राजकुमार पूजा देवी पत्नी जुगल किशोर बबीता देवी पत्नी शिव कुमार सरिता देवी पत्नी नंदकिशोर सुनीता देवी पत्नी राकेश कुमार मिथिलेश पत्नी खिलाड़ी रानी देवी पत्नी लालबाबू सिया रानी पत्नी सीता राम आशा देवी पत्नी श्रवण कुमार सुमन देवी पत्नी सोमचंद्र अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ उपस्थित रही
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



