
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* शराब पीने से एक युवक की हुई मौत। पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजें जुटी जांच में।
*एंकर :-* सहरसा सोनवर्षा राज थाना इलाके मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गयी। परिजन ने कहा तीन दिनों से घर से गायब था और रात मे शराब के नशे मे पहुंचा सोया फिर सुबह जगाने पर उठा नही। हाँलाकि दोपहर बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवक की पहचान सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सोनबरसा नगर पंचायत दक्षिण टोला वार्ड नंबर 16 निवासी समर कुमार विश्वास के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार उर्फ विकी के रूप में हुई है।
मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा है। मृतक के पिता एक सरकारी शिक्षक है। मृतक के मामा दुआनिया निवासी राजू विश्वास ने कहा कि एक हफ्ते पहले उनके पिता को सैलरी मिली थी और इसके बाद उसने पिता से 8 हजार रुपया लिया। फिर तीन दिनों से गायब था और घर में खाना तक नहीं खाया। उसने बताया कि युवक नशे का आदी था और रविवार की देर रात घर वापस नशे की हालत में पहुंचा। मृतका की माँ के द्वारा पुलिस को बताया गया कि शराब पीकर आने के बाद घर सो गया और सुबह उसे जगाने के लिए उसके कमरे में गयी तो उसके हाथ पैर फुले थे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी। दोपहर में पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने संदिग्ध मौत का शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों ने आशंका जताया हैं कि नशे के ओवरडोज की वजह से ही उसकी मौत हुई है।
Subscribe to my channel



