Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी धूम धाम से बजरंग बली की निकाली कलश यात्रा
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी धूम धाम से बजरंग बली की निकाली कलश यात्रा

*प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी धूम धाम से बजरंग बली की निकाली कलश यात्रा*
सहरसा से सुभाष राम की खास रिपोर्ट
सहरसा – जिले के पतरघट प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर वार्ड नंबर 3 पंचायत के बजरंग वाली स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई,
बजरंबली स्थान से नदी घाट से जो की पूरे गांव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचा।
कलश यात्रा में 151 कुमारी महिलाओं ने भाग लिया,कुमारी कन्याओं को भोजन भी कराया गाय। कलश यात्रा को लेकर पूरे पंचायत में माहौल बना भक्तिमय और भजन कीर्तन भी देखने को मिला। वही बजरंगबली के स्थान पर कल से अष्टजाम का भी कार्यक्रम किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजक युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बिशनपुर के श्रद्धालुगण है।
पंचायत के सभी प्रतिनिधि गण एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel

