21 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद
21 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* 21 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने किया बरामद।युवक 18 नवम्बर से था लापता।परिजन युवक के बहनोई पर हत्या का लगा रहा है आरोप।
*एंकर :-* सहरसा से खबर आ रही है जहां जिले के बसनहीँ थानां की पुलिस बीते गुरुवार को साम में एक 21 वर्षिय युवक का शव बरामद किया और आज शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।युवक 18 नवम्बर को अपने फुफेरे भाई के साले के शादी में गया था और उसी दिन से लापता था।जिसको लेकर परिजन बसनहीँ थानां में आवेदन भी दिया था।और कल साम में नदी के किनारे उक्त युवक का शव बरामद हुआ है।वहीं परिजन युवक के बहनोई पर हत्या का आरोप लगा रहा है।घटना जिले के बसनहीँ थानां क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान प्रदीप साह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुआ है।जो सौरबाजार थानां क्षेत्र के चन्दौर गांव का रहने वाला था।युवक गोलू कुमार की शादी तकरीबन 4 महीने पूर्व हुआ था।बीते 18 तारीख को अपनी पत्नी प्रीति कुमारी के साथ अपने फुफेरे साला विकास कुमार के गांव बिजुलिया गांव वार्ड नं 10 में गया था। और उसी दिन से लापता था।जिसको लेकर परिजन बसनहीँ थानां में आवेदन भी दिया था।