बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान
बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777.
*स्टोरी :-* बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू का बयान। पूरे देश का नारा है बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
*एंकर :-* बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू आज अपने नया बाज़ार स्थित अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की निशित रूप से पूरे देश में यह नारा है बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।इसका नतीजा भी आप देख रहे हैं बिहार में चारो का चारों सीट जीते हैं
बिहार के चारों विधानसभा उप चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी का जमीर खिसक गया है। तेजस्वी यादव को झारखंड में जगह तलाशने के लिए हम पहले ही कहा था। अब साफ हो गया है कि तेजस्वी को झारखंड ही जाना पड़ेगा। पूरे देश के लिए नारा है बांटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। इसका नतीजा साफ आ गया है बिहार के चारों सीट पर जीत हुई है
Subscribe to my channel



