Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
रास्ते के विवाद में सेवा निवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की हुई मौत
रास्ते के विवाद में सेवा निवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की हुई मौत
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्टोरी :-* रास्ते के विवाद में सेवा निवृत्त उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज रास्ते के विवाद में परोस के रहने वाले व्यक्ति ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जो सेवा निवृत थे उनको पीट पीट कर मारकर हत्या कर दी।हत्या की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना सहरसा जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के खजूरी गांव वार्ड नं 8 की बतायी जा रही है।मृतक की पहचान जवाहर पासवान के रूप में हुई है।वहीं सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी।