Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
कोसी के तेज धार में कोसी का पुराना स्पर 70.40 टूटा।
कोसी के तेज धार में कोसी का पुराना स्पर 70.40 टूटा।

लोकेशन :- सहरसा
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
कोसी के तेज धार में कोसी का पुराना स्पर 70.40 टूटा।
खबर सहरसा से है जहां कोसी बराज से 6 लाख से ज्यादा क्युसेक पानी छोड़े जाने के बाद कोसी तटबंध के अंदर हाहाकार मचा हुआ है लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में नवहट्टा प्रखंड के कासीमपुर गांव के पास स्पर संख्यां 70.40 जो पुराना स्पर है उसको को कोसी नदी काट कर अपने आगोस में समा लिया। पुराने स्पर पर बसे लोग जब कोसी नदी का दबाव को देखा अपना घर बार छोड़कर तटबंध पर शरन लिए हुए है। कई घरों को भी कोसी नदी अपने आगोस में समा लिया। वहीं ग्रामीण की मानें तो नवहट्टा थाना पहुंचकर लोगों को बाहर निकलने की अपील कर रहें है तो वहीं अंचलाधिकारी इस विपदा के घरी में नदारद है।