Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Spread the love

उमस भरी गर्मी में बिजली न आने से परेशान लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने किया लाठी चार्ज.सड़क जाम कर बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ की नारेबाजी

रिपोर्ट योगेन्द्र प्रताप सिंह

बिसंडा:- बिसंडा में बिजली की आंखमिचौली से परेशान दुकानदारों का गुस्सा आखिरकार आज फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मानस चौक को जाम कर प्रदर्शन किया। बिजली कटौती से परेशान लोगों ने बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दो माह से जारी ट्रिपिंग से परेशान दुकानदारों ने बिजली आपूर्ति में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इधर, सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं, जाम की सूचना पाकर बिसंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद किसी तरह मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन अक्रोशित युवाओं की मांग थी कि विधुत विभाग कोई अधिकारी मौके पर आए, और लोगो की समस्या का समाधान निकाले, लेकिन विभागीय कोई अधिकारी मौके पर नही आए, अक्रोशित लोगो द्वारा लगातार जमकर नारेबाजी की, जिससे नाराज बिसंडा थाना प्रभारी ने लाठी चार्ज करते हुए जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू, अपना दल एस पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंत्री विपिन सोनी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई है,
वही बिजली के किल्लत से परेशान दुकानदारों ने कहा कि बिसंडा सहित आसपास के इलाके में बिजली कटौती की समस्या पिछले 2 महीने से जारी है। मानस चौक बिसंडा कस्बे का सबसे बड़ा मार्केट एरिया है। जहां सैकड़ों छोटी बड़ी दुकानें हैं। उनके दुकानों में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा दिया है। तीन दिनों से बमुश्किल 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इसमें भी सुबह ,शाम और रात को कई बार बिजली ट्रिप करती है।

वोल्टेज इतना लो होता है कि इन्वर्टर तक नहीं चार्ज हो पा रहा। शाम का वक्त ग्राहकों का होता है। मगर बिजली की समस्या के कारण दुकानों में अंधेरा होता है। जिस वजह से ग्राहक लौट रहे हैं। कल भी लगातार 12 घंटे तक बिजली गायब रही। आज भी रात्रि से दोपहर 12 बजे से अब तक बत्ती गुल है। जिससे उनके सारे ग्राहक लौट रहे हैं। उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इसी से तंग आकर सभी दुकानदार जाम करने के लिए विवश हुए। सभी दुकानदारों ने मिलकर खीरू चौक मार्ग को पूरे तरीके से जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी अब पब्लिक का फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे….

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com