Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
कोसी बाढ़ का कहर जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
कोसी बाढ़ का कहर जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
कोसी बाढ़ का कहर जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा
नेपाल में हुई बारिश के कारण कोशी नदी के जलस्तर में अचानक बृद्धि होने से तटबंध के अंदर पानी फैलने से नवहट्टा,महिषी प्रखंड के दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा।लोग हलकान परेसान है।सड़क पर पानी बह रहा है तो कई घरों में आंगन में पानी घुस गया है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है।लोग ऊंचे स्थान पर जाने को मजबूर है।हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा स्पीकर से फंसे लोगों को माइक से एनोसमेन्ट भी करवा रहा है ऊंचे स्थान पर जाने के लिये।वहीं तटबाध पर आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी जिला प्रशासन के द्वारा लगवाई गयी है।
Subscribe to my channel


