लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
सर्प काटने से एक व्यक्ति की हुई मौत
सर्प कांटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। देर रात की घटना। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी।
सहरसा जिले में सर्प कांटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।बीते शनिवार को भी एक 8 वर्षीय बच्ची की सर्प कांटने से मौत हुई थी।इसी कड़ी में बीते देर रात रविवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति को सर्प काट लिया।आनन फानन में परिजनों ने नजदीक के पीएचसी ले गया जहाँ डॉ प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के सलखुआ थानां अंतर्गत मठ्ठा गांव वार्ड नं 1 की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामोतार पंडित का पुत्र जनार्दन पंडित के रूप में हुई है।जिसका उम्र तकरीबन 45 वर्ष है और सहरसा जिले के सलखुआ थानां अंतर्गत मठ्ठा गांव वार्ड नं 1 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी।