वीर धुमाई सुर्की का आम रास्ता हुआ जलमग्न जिम्मेदार मौन
वीर धुमाई सुर्की का आम रास्ता हुआ जलमग्न जिम्मेदार मौन

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
वीर धुमाई सुर्की का आम रास्ता हुआ जलमग्न जिम्मेदार मौन
चित्रकूट जनपद के ब्लाक पहाड़ी तहसील राजापुर थाना सरधुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत वीर धुमाई सुर्की का आम रास्ता हुआ जलमग्न इस रास्ते को देखकर ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि गांव के अंदर कैसे प्रवेश किया जाए क्योंकि गांव का यह मुख्य मार्ग का दृश्य है यहां बताया जाता है कुछ ग्रामीणों के द्वारा रास्ते के दोनों तरफ मेेडबंदी कर दी गई है जिससे पानी का आना जाना बंद हो गया है कई बार खबर चलाई गई लेकिन जनपद के जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया वर्तमान सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं जनपद के जिम्मेदार ना इन्हें सरकार का डर है और न जनता की फिक्र आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा कब होगा इस गांव का विकास सोचने वाली बात पूरी हकीकत हमारे पत्रकार साथी घनश्याम द्विवेदी जी और ग्रामीणों के द्वारा सुने
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



