शराबी पिता से तंग होकर बेटे ने खाया जहर। स्थिति नाजुक
शराबी पिता से तंग होकर बेटे ने खाया जहर। स्थिति नाजुक

लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
शराबी पिता से तंग होकर बेटे ने खाया जहर। स्थिति नाजुक
शराब बंदी कानून की उड़ रही है धज्जियां। शराबी पिता से तंग होकर बेटे ने खाया जहर। स्थिति गंभीर। सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।
बिहार में शराब बंदी कानून लागू है लेकिन शराब कारोबारी और शराबी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं।और शराब बंदी कानून को धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं।इसी का जीता जागता उदाहरण सहरसा में देखने को मिला।जहाँ एक शराबी पिता से तंग आकर बेटे ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने का प्रयास किया।हालांकि प्रशासन शराब बंदी कानून को सख्त करने में लगी रहती है और कार्रवाई भी करती है लेकिन पियक्कड़ और कारोबारी अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं।
सहरसा के नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नं 44 में एक शराबी पिता से तंग आकर बेटे ने जहर खा लिया जिससे बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।आनन फानन में मां बेटे की स्थिति गंभीर देखते हुए देर रात मंगलवार को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहां बेटे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।मामला नगर निगम क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नं 44 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेटे का नाम आशीष कुमार है और बेटे के शराबी पिता का नाम रामप्रवेश शर्मा है।बेटे की उम्र तकरीबन 20 साल है और नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 44 का रहने वाला बताया जा रहा है।वहीं माँ शकुंतला देवी की माने तो इसका पिताजी शराब पीकर अक्सर मारपीट कर घर से सबको भगाते रहता है इसी टेंशन में आकर रात में कोई दवाई खा लिया।बराबर इसके पिताजी शराब पीकर घर आता है और मारपीट करते रहता है साथ ही साथ सड़क पर भी लोगों के साथ गाली गलौज और खदेड़ता रहता है।रात में भी पीकर आया और मारपीट करने लगा जिससे तांग आकर बेटा जहर खा लिया।अभी सदर अस्पताल में बेटे का इलाज चल रहा है।
Subscribe to my channel



