
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777।
कोसी में डूबने से एक की मौत
कोशी नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की हुई मौत। परिवार में मचा कोहराम। गाय को बचाने के दौरान हुआ हादसा। पुलिस जांच में जुटी।
सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां बीते कल 19 वर्षीय एक युवक की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।मामला सलखुआ थानां के कचौत गांव वार्ड नं 10 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस शव को आज सोमवार को शव को पानी से बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी जांच में।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम विक्रम कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 19 साल है और अलौली थानां क्षेत्र के मोहरा घाट परास गांव वार्ड नं 6 का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक 5 दिन पहले ही अपने फुआ के यहां आया था।
वहीं मृतक के परिजन रविचारण चैधरी की माने तो कल गाय लेकर नदी के किनारे गया था और गाय पानी में चले गया।उसी को बचाने को लेकर युवक पानी में गया जहां गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी।काफी खोजबीन की गई लेकिन शव नहीं मिल सका।आज सुबह में स्थानीय लोगों की सहयोग से पानी से शव को निकाला गया।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।अभी शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने सदर अस्पताल आये हैं।
Subscribe to my channel



