नाव पर सवार शिक्षकों का नाव कोसी नदी में भटका वीडियो हुआ वायरल
नाव पर सवार शिक्षकों का नाव कोसी नदी में भटका वीडियो हुआ वायरल
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* नाव पर सवार शिक्षकों का नाव कोसी नदी में भटका वीडियो हुआ वायरल।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज नोहट्टा प्रखंड के पूर्वी कोशी तटबंध के ई-टू घाट से मध्यविद्यालय परताहा बरहरा के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षक एक नाव पर सवार होकर सुबह 7 बजे विद्यालय के लिए निकले जो तकरीबन 2 घण्टे तक नदी के किनारे नहीं पहुंचा और नदी में भटकते रहा।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।जबकि नाव से नदी टपने में तकरीबन 45 मिनट लगता है।सारे शिक्षकों की सांस अटक चुकी थी।तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर तक नाव भटकती रही।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया जो कुहासा और मौसम खराब रहने के कारण नाविक को नदी के किनारे का पता नहीं चल रहा था जिस कारण नाव भटकती रही।हालांकि किसी तरह नाविक काफी मशक्कत के बाद नाव को किनारे लगाया और सारे शिक्षक की जान बच गयी।