पुलिस गाड़ी के सामने रील बना रही महिला
पुलिस गाड़ी के सामने रील बना रही महिला
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* पुलिस गाड़ी के सामने रील बना रही महिला, वीडियो वायरल।
*स्टोरी :-* पुलिस गाड़ी के सामने रील बना रही महिला, वीडियो वायरल। सहरसा में भोजपुरी गाने पर डांस, लोगों से कहा-मुझे फेमस कर दीजिए।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में आजकल रील्स बनाने की होड़ लग गयी है तरह तरह के गाने पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर देता है ।ताकि सुर्खियों में आ जाय और वह्यूर अधिक हो जाय। इसी कड़ी में आजकल महिलाएं भी किसी से कम नहीं है ये ताजा मामला सहरसा जिले का बताया जा रहा है जहां इन दिनों एक महिला पुलिस वाहन के सामने बीच सड़क पर भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रिल्स बनाते दिख रही है, जिसका विडियो इनदिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे महिला बीच सड़क पर रिल्स बनाने के लिए डांस कर रही है और सामने से जिले के नवहट्टा थाने की पुलिस गाड़ी आ रही है जिसे रोककर पुलिस गाड़ी के सामने महिला डांस कर रही है। वहीं रिल्स बनाने वाली महिला दूसरे विडियो में लोगों से आग्रह कह रही है कि सभी लोग सहरसा के तो नही रहने वाले सब अलग – अलग जगहों के रहने वाले होंगे इसलिए मुझे ज्यादा से ज्यादा फेमस कर दीजिए. जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बीते एक सप्ताह पूर्व का बताया जा रहा है।